THE BLAT NEWS:
महोबा। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत थाना कुलपहाड़ क्षेत्रांतर्गत अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के पास भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित होकर स्थानीय पुलिस बल के साथ प्रभावी पैदल गस्त की गयी, इस दौरान स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर गोपनीय जानकारियों को संकलित किया गया साथ ही अराजकता फैलानें वालों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने का अनुरोध कर सहयोग की अपेक्षा की गयी एवं मिश्रित आबादी वाली जगहों में लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखनें की अपील की गयी । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अरुण दीक्षित, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ बिनोद कुमार प्रजापति सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल में तथा सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार, धार्मिक स्थल, बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ढाबाें आदि जगहों पर पैदल गस्त कर आमजनमानस में सुरक्षित परिवेश की अनुभूति करायी गयी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से यातायात नियमों की जानकारी दी गयी, इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 90 वाहनों के ई-चालान किये गये।