THE BLAT NEWS:
लहरपुर देहात (सीतापुर)। मोहल्ला गांधी नगर स्थित खानकाह हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा का मासिक उर्स व फातिहा अकीदत के साथ संपन्न हुआ और गुलपाशी की रसूमात दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी तथा मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली की सरपरस्ती में अदा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद शरीक होकर नजर व नियाज पेसकर फैज हासिल किया। उर्स के मौके पर अकीदतमंदों को तबर्रुक भी तक्सीम किया गया। दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी इस मौके पर मौजूद अकीदतमंदों से खिताब करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में दर पेश तमाम परेशानियों और दुशवरियों का हल बुजुर्गों के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही हासिल किया जा सकता। दरगाहों और खानकाहों से सारे आलम के लोग फैजयाब होते हंै। दरगाह के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली ने अपने ख्यालात का इजहार करते हुए कहा कि इंसान को कल्बी सुकून अध्यात्मिक और रूहानी महफिलों से ही हासिल होता है। इसलिए हम सब खानकह से जुड़कर अपनी जिंदगी और आखिरत दोनों को कामयाब बना सकते हैं। इस मौके पर डॉक्टर जर्रार अली, अनवर बिस्वानी, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, डॉक्टर लहरपुरी, इस्लामुद्दीन अंसारी, रियाजुद्दीन आरफी, नाजिम अली, रईस अहमद, मोहम्मद उमर, अराफात अली, मास्टर जुबेर वारिस आदि मौजूद थे।
Check Also
चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम
सीतापुर : जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …