र्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसों में चार घायल

THE BLAT NEWS:

सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर में भारी बरसात के बाद एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई हादसे हो गए। जिससे जिले में हड़कंप मच गया। डेड बॉडी लेकर जा रही जहां एक एम्बुलेंस पलट गई, सवार आधा दर्जन लोग घायल हुए वही ड्राइवर को नींद आने के कारण एक कार डिवाइडर से टकरा गई। कार पर चार लोग सवार थे जिन्हें चोटे आई हैं। उधर डाले से कार टकराई जिसमें चार लोग घायल हुए हैं


जानकारी के अनुसार पहली घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र की है। एक एंबुलेंस मऊ से बदायूं की ओर जा रही थी। किमी 129 पर टायर फटने के कारण पलट गई। एम्बुलेंस को चालक संजय यादव (45) पुत्र नगीना निवासी दूरखुशी जिला गाजीपुर चला रहा था। मृतक ग्रीनन पुत्र चंद्रपाल निवासी रोहर थाना दातागंज जिला बदायूं का शव लेकर जाया जा रहा था। एम्बुलेंस पर महेंद्र चैहान (45) पुत्र मुरत चैहान निवासी ग्राम सर्वा जिला मऊ, सविता (24) पत्नी सुखपाल, आंचल (14) पुत्री सुखपाल, काजल (10) पुत्री सुखपाल, सृष्टि (4 वर्ष) पुत्री सुखपाल सवार थे जिन्हें मामूली चोटे आई हैं। इन्हें यूपीडा की टीम 1800 रुपए कैश दिए ताकि शव लेकर जा सके। दूसरी ओर एक कार जिसे चालक सुरेश तिवारी (50) पुत्र राम कल्प तिवारी निवासी बरओ रामपुर भवन जिला अयोध्या चला रहा था। गाड़ी में विक्रम तिवारी (23), निधि तिवारी (22), रोली तिवारी (25), एसवी तिवारी (4 वर्ष) बैठे थे। ड्राइवर को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें विक्रम तिवारी निधि तिवारी को काफी चोटे आई जिसे कूरेभार सीएससी इलाज के लिए भेजा गया। जहां से उसे सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही किमी 92 पर बल्दीराय क्षेत्र में कार डाले से टकरा गई। कार पर भोला कुमार पुत्र गंगाप्रसाद निवासी कस्बा थाना अहिरौला जिला आजमगढ, प्रीति गुप्ता, रेखा गुप्ता व मनीष गुप्ता सवार थे। सभी लखनऊ से आजमगढ जा रहे थे। सभी को हल्की चोटे आई हैं। दोस्तपुर के किमी 160 पर लखनऊ से गाजीपुर जाते समय राइडर बाइक का एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। इसमें एक को चोट ज्यादा आई है।र्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसों में चार घायल

Check Also

एकता दिवस के रूप में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

सुल्तानपुर:- एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की …