सपा को अब किताब छपवाने की जरूरत नहीं, जनता ने बना दिया कार्टून: नितिन अग्रवाल

THE BLAT NEWS:

मिश्रिख (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य से भाजपा प्रत्यासी सुमन भार्गव के समर्थन में आज ब्यापारी संघ एक जुट हो गया है। जिससे विपक्षी दलों की धड़कने काफी तेज हो गई। कस्बा मिश्रिख के राधेश्याम धर्मशाला में अखिल भारतीय ब्यापार मंडल के विधानसभा अध्यक्ष राजकिशोर विश्वकर्मा व नगर अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक ब्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश नितिन अग्रवाल ने सपा सरकार निसाना साधते हुए कहा कि अब सपा को किताबें छपवाने की जरूरत नहीं। जनता ने उन्हे खुद कार्टून बना दिया है। उन्हांेने कहा कि मिश्रित नैमिषारण्य को काशी की तर्ज पर चमकाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकल्पित हैं। उन्होंने विकास परिषद का गठन करा दिया है। जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं कर रहे हैं। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बनकर सवंर रहा है

प्रत्येक निकाय में एक-एक पिंक बूथ बनाया जाएगा। जिस पर सभी महिला कार्मिकों की नियक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि ब्यापारी समांज एक जुट होकर भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव को जिताने का संकल्प ले। जिससे ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके और मिश्रित नैमिष का सम्पूर्ण विकास हो सके। इस मौके पर नगर निकाय प्राभारी राजीव रंजन मिश्र, विधायक रामकृष्ण भार्गव, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अजय भार्गव, बिजय भार्गव, व्यापारी नेता भगवती प्रसाद गुप्ता, बिष्णू मौर्य, रघुबीर, बेबी गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, नईम, अतहर सिद्दीकी, समीर हसन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ब्यापारी लोग मौजूद रहे।

Check Also

सीतापुर से कांग्रेस ने काटा नकुल दुबे का टिकट

सीतापुर: कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार की शाम अपने पहले से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल …