THE BLAT NEWS:
बांदा। शहर के एक प्रमुख होटल में आयोजित समारोह के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.सत्यपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें उपहार देकर विदाई दी। फूल माला पहनाई और उज्जवल भविष्य की कामना की
सेवाकाल की अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर और उपहार भेंटकर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी। इस दौरान सेवा अवधि के दौरान विभाग को दी गई सेवाओं की प्रशंसा की। चित्रकूटधाम मंडल के अपर निदेशक द्वितीय पशुपालन विभाग डा.रवींद्र सिंह राठौर ने सेवानिवृत्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की सेवाओं की प्रशंसा की। कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने हमेशा तनाव मुक्त होकर पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने कार्यों को किया हैं वह सभी के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं। इस कार्यक्रम में डीएफओ संजय अग्रवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी हमीरपुर डा.अरविंद कुमार, महोबा के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.मनोज शर्मा, सदर के डा.त्रिवेणी शंकर दुबे, डा.राजनारायण नामदेव, डा.धर्मेंद्र सिंह, डा.श्रीराम कुशवाहा, डा.नंदलाल, डा.हरिश्चंद्र के अलावा मंडल के सभी जनपदों के अधिकारियों ने विदाई दी। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चिरगांव (झांसी) के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान अनेक पदों पर रहते हुए उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website