THE BLAT NEWS:
गोंडा । भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाले पहलवानो के साथ उनकी लड़ाई व्यक्तिगत है और इससे उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।नंदनीनगर महाविद्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि उनके ऊपर पहलवानों द्वारा लगाये गये आरोपों से वे स्वयं लड़कर बाहर निकलेंगे। ये लड़ाई उनकी व्यक्तिगत है और इससे प्रकरण से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोप बतौर कुश्ती संघ अध्यक्ष लगाये गये है न कि सांसद के नाते। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वे तुरंत सांसद पद से तत्काल इस्तीफा दे देंगे।
सिंह ने कहा कि देश को मेडल दिलाने में केवल पहलवानों की ही अकेली भूमिका नहीं है बल्कि कुश्ती संघ की भी अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है अगर पुलिस संपर्क करेगी तो वह अवश्य संपर्क में करेंगे और उन्हे जहां तलब किया जायेगा, वह वहां जायेंगे। वह पुलिस कार्यवाही में पूरा सहयोग देंगे।