THE BLAT NEWS:
लालगंज,रायबरेली।रघुवीर इंस्टिट्यूट एंड नर्सिंग आफ पैरामेडिकल साइंसेज लालगंज की निदेशक डॉ मोनिका मिश्रा ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र की व्यवसायिक शिक्षा से जहां बच्चों का भविष्य संवरता है वहीं उन्हें समाज में सम्मान के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का भी अवसर मिलता है। उन्होंने बच्चों के मध्य स्वस्थ रहने और स्वस्थ रखने के बाबत स्लोगन भी दिया।रघुवीर इस्टीट्यूट की फैकल्टी के द्वारा शुक्रवार को चंद्रशेखर मेमोरियल पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज लालगंज के सैकड़ों बच्चों के मध्य कैरियर काउंसलिंग की गई ।उन्हें पैरामेडिकल क्षेत्र में मौजूद संभावनाएं और रोजगार के बाबत जानकारी दी गई। प्राचार्य फैजल खान ने कहा कि कोविड-19 की समस्या को मद्देनजर रखते हुए सरकार के द्वारा हर घर नर्स होने की योजना पर काम चल रहा है।निरामया योजना के तहत सरकार पैरामेडिकल क्षेत्र में रोजगार के असीम साधन उपलब्ध करा रही है ।उन्होंने कहा कि इंटर उत्तीर्ण छात्र छात्राएं एएनएम ,जीएनएम ,ओटी टेक्निशियन, ईटीसीटी आदि व्यवसायिक विषयों से ट्रेनिंग प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।उप प्राचार्य विवेक सिंह ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि प्रत्येक ऑपरेशन के समय डॉक्टर के साथ-साथ नर्स की अहम भूमिका होती है ।नर्स की ट्रेनिंग प्राप्त कर रोजगार मिलने के अवसर निश्चित रूप से प्राप्त होते हैं । सीएमपीएस व्यवस्थापक दीप प्रकाश शुक्ला ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पैरामेडिकल क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ सेवा का अवसर मिलता है और लालगंज का रघुवीर इंस्टिट्यूट अपने ही क्षेत्र में पैरामेडिकल क्षेत्र की व्यवसायिक शिक्षा को उपलब्ध करा रहा है । उन्होंने विद्यार्थियों को लाइफ का एक लक्ष्य बनाने के प्रति प्रेरित किया और कहा कि नर्सिंग कोर्स करके देश की सेवा का एक अच्छा अवसर मिलता है।इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र सिंह, बुद्धिप्रकाश ,रूबी सिंह, दिव्यांशी यादव, ईशू सिंह अभिषेक कुमार, सौरव यादव ,अभिषेक सरोज भी मौजूद रही।
The Blat Hindi News & Information Website