आप का खुला चुनाव कार्यालय

THE BLAT NEWS:

अमेठी। नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजते ही चुनावी सर्गर्मियां भी तेज हो गयी है। जहां प्रत्याशी घर घर पहुंचकर मतदाताओ के बीच मे अपनी अपनी नीति और नियत का गुणगान कर रहे है । वही मतदाता भी अपने वादे और इरादों को प्रत्याशियों के बीच रख कर उनहे मायूस नही  होने दे रहा है। हर प्रत्याशी अपनी पार्टी का चुनावी कार्यालय बना कर वहां एकजुट करने की कोशिश कर रहा है । बस स्टेशन चौराहे पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी निर्मल पत्नी लाल जी निर्मल का चुनावी  कार्यालय का उदघाटन आम आदमीं पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री नदीम आशरफ जायसी ने फीता काट कर किया । इस मौके पर पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कहा कि इस बार नगर पालिका पारिषद मे आप पार्टी की झाडू ही चलेगी
तब जाकर जायसी की जन्मस्थली गंदगी और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा । नगर पालिका मे आम आदमी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाता है तो  सब से पहले हाऊस टैक्स हाफ, और पानी टैक्स माफ कर दिया जायेगा । यह पार्टी की पहली प्रथमिकता है।  इस मौके पर आप नेता सुरेश कुमार गुप्ता, जैद गुरू जायसी,अमित कुमार निर्मल, रमन,सुरेश कुमार,वर्मा सत्य नारायण भगत, मो नफीस  सहित तमाम लोग मौजूद।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …