THE BLAT NEWS:
जालौन/उरई। कोतवाली पुलिस की टीम ने चुंगी नंबर 4 के पास खंडहर में चल रही असलहा फैक्ट्ररी पकड़ी। टीमों ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में असलहे बरामद किए हैं। सीओ रविंद्र गौतम ने कोतवाली में मामले का खुलासा किया।
युवाओं में अवैध असलहा का क्रेज दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है और लूट-हत्या जैसी घटनाओं को इन्हीं अवैध असलहों से अंजाम दिया जा रहा है। कुछ लोग अवैध असलहों का निर्माण कर युवाओं को चंद रुपयों के खतिर अपराधी बना रहे हैं। पुलिस ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। कोतवाली में सीओ रविंद्र गौतम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुरूवार की रात कोतवाल कुलदीप तिवारी को सूचना मिली कि चुंगी नंबर 4 से 500 मीटर दूर वेदप्रकाश के खेत में एक खंडहरनुमा मकान है। उक्त मकान में कुछ लोग असलहा बनाने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल, एसएसआई आनंद सिंह आदि की टीम ने छापेमारी कर अवैध असलहा बना रहे अशफाक उर्फ चिरकुट्टा निवासी मोहल्ला खटीकान को पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपी रूस्तम मौके से भाग निकला। पुलिस ने मौके से 10 अदद तमंचा व पौनिया के साथ 2 जिंदा कारतूस व तमंचा बनाने वाले उपकण भी बरामद किए। कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि 4 तमंचा 315 बोर 1 पौनिया व 1 तमंचा 12 बोर चालू हालत में बरामद किए। इसके अलावा 1 पौनिया, 1 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 32 बोर व 1 तमंचा 12 बोर बिगड़ी हालत में बरामद किए। एक तमंचा की नाल व बॉडी अलग अलग मिली। वहीं, 4 नाल 315 बोर, 4 नाल 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस भी मौके से बरामद किए गए हैं। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि उक्त आरोपी पर विभिन्न मामलों में पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।