THE BLAT NEWS:
जौनपुर । निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस ने आईटीबीपी के साथ शुक्रवार को कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों को निर्भीक होकर चार मई को मतदान करने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बा के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित करते हुए नगर में भ्रमण किया। चैराहा पर पुलिस बूथ से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
मेनरोड, स्टेशन गली, दीदारगंज रोड, गोलाबाजार, जोगियाना, पुरानी बाजार, खुटहन मार्ग होते पुलिस बूथ पर पहुंचकर फ्लैग मार्च खत्म हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि चार मई को होने वाले मतदान के दौरान कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
The Blat Hindi News & Information Website