THE BLAT NEWS;
हापुड़। जनपद हापुड़ के जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आभार चैरिटेबल ब्लड बैंक के तत्वावधान में विशेष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर जे एम एस कॉलेज के प्रबंधक आयुष सिंघल ने कहा रक्तदान किसी को भी जीवनदान देने के समान है। इससे समाज में लोगों को प्रेरणा मिलती है रक्तदार शिविर में छात्रों के साथ छात्राओं ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर जे एम एस कॉलेज के प्रबंधक आयुष सिंघल के अतिरिक्त सचिव रोहन सिंघल, कॉलेज के प्रिंसिपल धीरज सैनी उपस्थित रहे आज कॉलेज के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 40-50 छात्रों के साथ कई फैकल्टी- स्टाफ मेंबर्स द्वारा रक्तदान किया गया।