एसपी ने नगर निकाय चुनाव के संबंध में की गूगल मीट

THE BLAT NEWS;

महोबा । जिले में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज के द्वारा की गई गूगल मीट के बाद पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा गूगल मीट के माध्यम से पुलिस के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारियों व संबंधित शाखा प्रभारियों एवं अन्य संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर चुनाव के परिप्रेक्ष्य में की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा चुनाव को सकुशल संपंन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि निकाय चुनाव में आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार ही असलहा जमा कराया जायें।

चुनाव में जिसके द्वारा शान्ति भंग किये जाने की आशंका है, उन्हें चिन्हित करके भारी मुचलके पर पाबंद कराया जाये। बिना अनुमति के कोई प्रचार वाहन अथवा प्रचार सामग्री का प्रयोग न किया जाये । चुनावी आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनश्चिति किया जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो लोग आचार संहिता का उल्लंघन करें, उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाये। जिन व्यक्तियों के विरूद्ध एनवीडब्लू है, उनकी गिरफ्तारी अवश्य की जाये । आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और हिट्रीशीटरों का सत्यापन व निरोधात्मक कार्रवाई की जाये तथा अवैध शस्त्रों व अवैध शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी की जाये। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, ब्लैक फिल्म और बिना नंबर वाले वाहनों के के विरुद्ध चालान व जुर्माना की कार्रवाई की जाये।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …