THE BLAT NEWS:
मल्लावां/हरदोई।जिले के मल्लावां स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जमकर कोसा।
जनपद के मल्लावां कस्बे में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मल्लावां बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र की सभी चारों सीटों के भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतो से चुनाव जिताने की अपील की।डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर हरदोई जनपद के मल्लावां कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान पर उतरा,जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि वर्ष 14 के पहले यूपीए की सरकार में भारत की छवि विदेशो में अच्छी नहीं थी। आए दिन रोज नए नए घोटाले कोयला,2 जी स्पेक्ट्रम, खेल घोटाला हुए थे,जिनमें उनके ही मंत्री जेल गए थे।
सपा पर हमला बोलते हुए श्री पाठक ने कहा कि सपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी थी। उनके भी मंत्री में जेल गए थे। सपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला रहता था। जिसको योगी की भाजपा की सरकार बनने के बाद से प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। 

भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए निःशुल्क गैस सिलेंडर, इसके साथ ही 110 देशों को भी भारत ने वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन दी। कोरोना काल में गरीब महिलाओं को जनधन खाते में एक एक हजार रुपए की धनराशि दी गई थी। किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है जो वर्ष 2024 तक पूरा हो जाएगा।मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत दी है।विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार चल रही है।अब समय आ गया है कि देश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का।
सभा का संचालन अशोक सिंह ने किया। इस मौके पर सांसद अशोक रावत,जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, गौरव पाठक,मनोज अग्निहोत्री,अभयशंकर शुक्ला,वीरेंद्र मिश्रा, अजीत सिंह, अरुण कुशवाहा,शिवराज बाबा समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
The Blat Hindi News & Information Website