प्रदर्शन करते वामपंथी संगठन।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, किसान सभा, एसएफआई, डीवाईएफआई, सीआईटीयू, खेल मजदूर यूनियन ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने और कुश्ती संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार करने बाबत राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।
गुरुवार को वामपंथी संगठनों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना दे रही महिला पहलवानों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर देश का सम्मान बढाया है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष/उप्र सांसद बृजभूषणशरण सिंह ने खिलाडियों के साथ यौन शोषण किया है। धरने पर बैठने को मजबूर महिला पहलवानों की चार माह बाद भी दिल्ली पुलिस सांसद के खिलाफ रिपोट नहीं दर्ज कर रही। जनवरी में भी महिला पहलवानों ने जंतर-मंतर में धरना देकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। तब जांच कमेटी का गठन और रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही का भरोसा देकर धरना समाप्त करा दिया गया था। तीन माह बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट न आने व सांसद बृजभूषणशरण सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से पुनः महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं

उप्र किसान सभा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य का रुद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि यह महिला पहलवानों का नहीं, देश की महिलाओं का अपमान है। सुप्रीम कोर्ट की रुलिंग के अनुसार यौन शोषण की शिकायत पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए। इस मामले में राजनैतिक दबाव के चलते रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही। वामपंथी संगठनों ने केन्द्र सरकार और खेल मंत्रालय से मांग किया कि तत्काल कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं अन्य के खिलाफ उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाये। ज्ञापन देने में मुस्कान, अजय सिंह एड, शिवप्रसाद, कमलेश, शिवम, अवनीश, रानी, पूनम, नीलम, कमलेश, जयशंकर आदि शामिल रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …