THE BLAT NEWS:
सोनभद्र। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र/जनपद न्यायधीश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन विश्राम कक्ष में किया गया। बैठक के दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि के परिर्वतन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी इस बैठक में नोडल अधिकरी राष्ट्रीय लोक अदालत निहारीका चैहान एवं सचिव जिला विधिक से प्राधिकरण सोनभद्र सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे
बैठक के दौरान इस बिन्दु पर चर्चा की गयी की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत में वर्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 मई, 2023 को प्रस्तावित था, उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के कारण राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 21 मई,2023 (दिन रविवार) को करने का निर्णय कार्यपालक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website