अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार

THE BLAT NEWS;

उरई। कालपी कोतवाली पुलिस टीम को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश डालते हुए अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। जहां से एक तमंचा कारोबारी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे कारतूस बरामद किए। मामले का खुलासा एसपी ने किया


बताते चलें कि एसपी ईरज राजा के निर्देश व एएसपी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचैरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह देर रात दल बल के साथ क्षेत्र में धरपकड़ अभियान चलाने में लगे हुए थे। तभी उन्हें मुखबिर द्वारा संचालित हो रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री की भनक लगी। भनक लगते ही प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर दबिश डाल दी, और मौजा इमिलिया के जंगल में घेराबंदी कर शस्त्र बनाने के आरोप में अजय पुत्र रामबाबू निवासी सिकंदरपुर थाना राठ हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसका एक साथी जंगल में मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। बताया कि पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 12 तमंचे बने दो अधबने आठ बोरवेल पांच जिंदा कारतूस व सस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह शस्त्र बनाने का कारोबार लंबे समय से कर रहा है शस्त्र तैयार हो जाने के बाद इन्हें आसपास के क्षेत्रों में 6 हजार रुपए में बेच दिया करते हैं। फिलहाल मौके का फायदा उठाकर फरार हुए युवक की तलाश की जा रही है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …