खड़े ट्रक में पीछे से आ रही ट्रक घुसी, दो दुकान व कार क्षतिग्रस्त

THE BLAT NEWS:

सिधौली (सीतापुर)। कस्बे के बस स्टॉप पास स्थित एक होटल के निकट खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भगदड़  मच गईं। ट्रकों सहित दो गुमटी दुकान व दो कार छतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार सिधौली कस्बा के बस स्टॉप के स्थित एक होटल के निकट बुधवार की रात लगभग एक बजे के करीब सीतापुर की ओर स आने वाला ट्रक होटल के पास रुका था तभी पीछे से आ रहा एक। अन्य ट्रक खड़े ट्रक में जोरदार तरीके से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनांे ट्रक कई मीटर तक आगे आ गये और होटल के निकट सड़क किनारे रखी। दो लकड़ी को गुमटी दुकानों को तोड़ते हुये होटल का सामने खड़ी दो कारों पर भी टकरा गये। जिससे दोनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गयी   और होटल पर चाय पी रहे लगभग आधा दर्जन ग्राहकों पर होटल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कई लोगांे ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहंुची सिधौली पुलिस ने दोनों चालकांे को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं बताते है कि इस भीषण हादसे में कोई भी जन हानि होने से बच गयी।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …