THE BLAT NEWS:
इंदारा, मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदारा करीमाबाद निवासी श्याम नारायण राम पूर्व प्रत्याशी विधानसभा रसड़ा ने इंदारा रेलवे स्टेशन की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने के संबन्ध में रेल मंत्री भारत सरकार, मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी, रेल महाप्रबंधक गोरखपुर व स्टेशन अधीक्षक इंदारा को लिखित डार्क रजिस्टर पत्र भेजा है। श्याम नारायण राम ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने 07 अप्रैल को इन्दारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक महोदय को एक पत्रक देकर यह माँग किया था कि इंदारा प्रवेश व निकास गेट के दोनो तरफ जो दुकानदारों द्वारा रेलवे की भूमि को अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को हटाया जाय। जिससे यात्रियो को आने-जाने में तमाम प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़ता है। स्टेशन अधीक्षक ने दिए गए पत्रक को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण के खिलाफ 08 अप्रैल को त्च्थ् के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटवा दिया गया।उसके दो दिन के बाद ही फिर से अतिक्रमण किया जाने लगा और पहले की तरह सारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। 
स्टेशन अधीक्षक ने मिडिया के माध्यम से बताया था कि दुकानदारों ने दुबारा अतिक्रमण किया तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। लेकिन कार्यवाही करने की बजाय और तेजी से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। उपरोक्त विषय पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर इन्दारा रेलवे स्टेशन के भूमि पर लगे दुकानदार के रुप मे अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाय जिससे यात्रियों को आने-जाने में असुविधाओं का सामना न करना पड़े। वही जब किसी अधिकारी का आगमन होता है तो एक दिन पहले ही अतिक्रमण को हटा लिया जाता है और अधिकारियों के जाने के बाद फिर से दुकानों को रखवा दिया जाता है।
The Blat Hindi News & Information Website