संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण करते सीएमओ।

THE BLAT NEWS:

बांदा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत बिसंडी गांव में संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त मिलीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मच्छर जनित रोगों के साथ लू से बचाव की जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एके श्रीवास्तव ने गुरुवार को बड़ोखर खुर्द ब्लाक क्षेत्र के बिसंडी गांव में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत गतिविधियों का निरीक्षण और भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संचारी रोगों प्रसार व बचाव की जानकारी ली। मच्छर जनित रोगों के साथ हीटवेव (लू) से बचाव के तरीक बताए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग तथा आंगनवाडी द्वारा किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गांव की गलियां और नालियां साफ मिली। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण में कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर कार्य करती पाईं गईं। इस दौरान जिला मलरिया अधिकारी पूजा अहिरवार, मलेरिया एवं फाईलेरिया निरीक्षक, आशा समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Check Also

आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS: बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों …