THE BLAT NEWS:
बहराइच।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 को सकुशल व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 29 अप्रैल 2023 तक जनपद के समस्त नगर निकायों हेतु स्ट्रांग रूम की तैयारी का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। अधिकारियों को निर्देश दिया गया स्ट्रांग रूम की स्थापना करते समय राज्य निर्वाचन आयोग के मानक तथा सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाय।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि नगर निकाय निर्वाचन के मद्देनज़र क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाएं रखें तथा आदर्श आचार संहिता को पूरी कड़ाई के लागू करें। डीएम व एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान आमजन से सम्पर्क कर क्षेत्र की संवेउनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त कर लोगों को अपने दूरभाष नम्बर उपलब्ध कराएं तथा लोगों के मोबाइल नम्बर भी अपने पास सुरक्षित करें।
एसडीएम व सीओ को यह भी निर्देश दिया गया कि निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण व संचरण पर प्रभावी अंकुश के लिए आबकारी, औषधि प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए तथा शरारती तत्वों को को भारी धनराशि के साथ बाउण्ड करें तथा थानावार शस्त्र जमा करने की कार्यवाही का सत्यापन भी कर लें।
कार्मिक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि पोलिंग पाटिर्यों की वापसी के समय मतपेटिका तथा सम्बन्धित अभिलेख प्राप्त करने के लिए जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी जाए उन्हें भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी तथा सीसीटीवी के लिए नियुक्त कार्मिकों को भी प्रशिक्षित किया जाय। बैठक के दौरान मतपत्र, ईधन, वाहन इत्यादि व्यवस्थाओं की समीक्षा कर प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण, पवित्र राम त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती शालिनी प्रभाकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा अजित परेश, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पयागपुर दिनेश कुमार, महसी राकेश कुमार मौर्या, मिहीपुरवा (मोतीपुर) संजय प्रसाद, सीओ सिटी राजीव सिसौदिया, कैसरगंज कमलेश कुमार, नानपारा राहुल पाण्डेय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।