बीएसएफ व पुलिस फोर्स ने किया रूट मार्च 

THE BLAT NEWS:

लालगंज, मीरजापुर। बीएसएफ व पुलिस फोर्स के रूट का मार्च का कारवां दिनोंदिन प्रत्येक बूथ तक बढ़ता जा रहा है। जिसके क्रम में बृहस्पतिवार को रंगपुर से यही गांव तक किया गया ‌। चलाए जा रहे रूट मार्च में जगह-जगह ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि प्रशासन पूरी तरह से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर गड़ाए हुए हैं किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है इसके लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा रही है पूरे विधानसभा में 10 हजार व्यक्तियों को पाबंद किया जा चुका है।
चट्टी चौराहों पर रूट मार्च के दौरान ग्रामीणों को निर्भय होकर निडर होकर मतदान करने के लिए लगातार प्रशासन ने स्वतंत्र वातावरण बनाने में लगी हुई ‌। इस दौरान रामपुर गंगा हरारे ही गांव के ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था देखकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत मान रहे हैं।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …