पैरामिलिट्री के हवाले होगी मतदान स्थल की सुरक्षा

THE BLAT NEWS:

कौशाम्बी। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का मैप तैयार कर लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर मतदेय स्थलों को दस जोन व 32 सेक्टर में बांटा गया है। मतदेय स्थल की सुरक्षा का जिम्मा पैरामिलिट्री के साथ पीएसी के जवानों के हाथ होगा।
Image result for  मतदान
दोआबा की दो नगर पालिका परिषद के साथ आठ नगर पंचायतों में चार मई को मतदान कराया जाएगा। 153 वार्डों का मतदान कराने के लिए 122 मतदेय स्थल व 302 बूथ बनाए गए हैं। जहां दो लाख 76 हजार 592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा का मैप भी तैयार कर लिया है। मतदान केंद्र के सुरक्षा का जिम्मे पैरामिलेट्री के साथ पीएसी के जवानों को सौंपा जाएगा। वहीं 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 10 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जो अपने-अपने सेक्टर व जोन के बूथों पर कड़ी नजर रखेंगे।
—फोर्स की तैनाती पर एक नजर, पैरामिलिट्री एक कंपनी, पीएसी एक कपंनी दो प्लाटून,सीओ तीन, इंस्पेक्टर 10, उपनिरीक्षक 125, हेड कांस्टेबल 625, होमगार्ड 550, महिला कांस्टेबल 300, 200 मीटर के घेरे में होगी बूथ की सुरक्षा मतदान के दौरान बूथ से दो सौ मीटर तक पुलिस बल की कड़ी पहरेदारी रहेगी। जहां पर अर्धसैनिक बल के साथ पीएसी व पुलिस के उपनिरीक्षकों को तैनात किया जाएगा। जो बूथ से दो सौ मीटर दूर तक सुरक्षा के घेरे पर पहरेदारी करेंगे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …