THE BLAT NEWS:
बहराइच।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 अन्तर्गत जनपद में अवस्थित निकायों बहराइच, नानपारा, रूपईडीहा, मिहींपुरवा, रिसिया, पयागपुर, कैसरगंज व जरवल में एक-एक पिंक बूथ बनाया जाएगा। पिंक बूथ की विशेषता यह होगी कि यहॉ पर तैनात पोलिंग पार्टियों में सभी कार्मिक महिला होंगी।नगर निकायों में स्थापित किये जाने वाले पिंक बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया भी जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार पिंक बूथों पर मतदान की प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त महिला कार्मिकों को विकास भवन सभागार में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने महिला कार्मिकों से कहा कि पिंक बूथ पर मतदान कराने की जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में स्वीकार करें।डीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य से पिंक बूथ की स्थापना की गई है।
सीडीओ/डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सी.के. वर्मा व अन्य द्वारा भी महिला कार्मिकों को व्यवहारिक व तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि नगर पालिका परिषद बहराइच में बूथ संख्या 07 महिला महाविद्यालय सिविल लाइन, नानपारा में बूथ संख्या 22, प्राथमिक विद्यालय नानपारा देहात, नगर पंचायत जरवल में बूथ संख्या 15, प्राथमिक पाठशाला रानीताल, कैसरगंज बूथ संख्या 14, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कैसरगंज, पयागपुर बूथ संख्या 17, संविलियन विद्यालय डायट परिसर, रिसिया बूथ संख्या 04, चन्द्रशेखर मेमोरियल श्यामदेवी बालिका इण्टर कालेज, मिहींपुरवा बूथ संख्या 05, सर्वोदय इण्टर कालेज तथा रूपईडीहा बूथ संख्या 10, श्रीरामजानकी इण्टर कालेज को पिंक बूथ बनाया गया है। पिंक बूथ के लिए 16 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है।