THE BLAT NEWS:
उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार समीक्षा बैठक की गई। अटल आवासीय विद्यालय झांसी मंडल में ग्राम धौर्रा तहसील महरोनी ललितपुर में बन रहा है। यह नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनने वाला आवासीय विद्यालय हैं। 1 जुलाई से आरंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र से इसमें कक्षा 6 के लिए प्रवेश आरंभ हो जाएंगे, पहले सत्र में कुल 80 बालक बालिकाओं का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा फॉर्म श्रम कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए श्रम विभाग में ऐसे पंजीकृत श्रमिक पात्र होंगे जो दिनांक 1 अप्रैल 2023 को कम से कम 3 वर्ष बोर्ड के पंजीकरण पूर्ण कर चुके हो। प्रवेश पाने के इच्छुक बालक बालिका की आयु 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 
इस विद्यालय में कोविड से अनाथ हुए बच्चे जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी रहे हों और जिनकी आयु 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य हो वह भी जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, इस विद्यालय में लाभार्थी समूह के बच्चों को रहने खाने समस्त शैक्षणिक सामग्री के साथ यूनिफॉर्म इत्यादि की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी कोंच प्रवर्तन अधिकारी आशीष अवस्थी मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website