अवार्ड से सम्मानित विशद भाई मफतलाल।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान मुम्बई ने विशिष्ट अवार्ड समारोह में पं दीनानाथ के पुत्र एवं महान गायिका लता मंगेशकर, आशा भोसले के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने संत रणछोड़दास जी महाराज के स्थापित एवं नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में विश्व विख्यात श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट को सामाजिक कार्यों एवं मानव सेवा के लिए श्री दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद भाई मफतलाल एवं उनकी धर्मपत्नी रूपल बेन मफतलाल को पुरस्कृत किया।
बुधवार को अध्यक्ष विशद भाई ने इस उपलब्धि पर पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा, समस्त ट्रस्टीगण, सद्गुरु परिवार के सदस्यों, कार्यकर्ताओं तथा गुरुभाई-बहनों के सेवा कार्यों को श्रेय दिया। मंगेशकर परिवार एवं स्मृति प्रतिष्ठान को इस अवॉर्ड के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रशासक डा इलेश जैन ने मिले प्रसिद्ध अवार्ड के लिए खुशी जताते हुए बताया कि ये बहुत ही बड़ी उपलब्धि है, जो ट्रस्ट के कार्यों की बदौलत इतना बड़ा मंगेशकर अवॉर्ड से ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद भाई मफत लाल और उनकी धर्मपत्नी को पंडित दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान ने मानव सेवा और समाज सेवा के लिए पुरस्कृत किया है।
इस बड़ी उपलब्धि के लिए उन्होंने समस्त सदगुरु परिवार, समस्त ट्रस्टीगण एवं समस्त गुरुभाई, भाई-बहनों को श्रेय दिया है। इस मौके पर गायिका आशा भोसले, मंगेशकर परिवार एवं समस्त फिल्मी हस्तियां मौजूद रही।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …