THE BLAT NEWS:
मीरजापुर: यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उपरौध क्षेत्र के दो बच्चे जिले के टॉप टेन सूची में स्थान बनाए जाने से खुशी की लहर छा गई। जिसमें बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज की इंटर की छात्रा प्रिया मौर्य 465 अंक प्राप्त कर 93 प्रतिशत व हाई स्कूल में लालगंज के उसरी पांडे स्थित श्रीमती दलवंती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र पूर्णेन्दु 575 अंक प्राप्त करके 95.83 प्रतिशत के साथ जिले की टाप टेन सूची पांचवें स्थान पर रहे। दोनों मेधावियों का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन करने का संकल्प है।इसी प्रकार भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मानशी मिश्रा
अनुक्रमांक 1232575947का प्राप्तांक 564 अंक 60.64 प्रतिशत, योगेश अनुक्रमांक 1232575908ने 550 अंक 91.66प्रतिशत, प्रदीप कुमार द्विवेदी अनुक्रमांक 123257852 ने 542 अंक के साथ90.33 प्रतिशत प्राप्त किए। इसी विद्यालय के जयप्रकाश 1232575832ने538 अंक के साथ 89.60प्रतिशत व श्रेया तिवारी 1232575984 ने 528अंक 88प्रतिशत प्राप्त कर सफलता अर्जित किया। विद्यार्थियों की सफलता को लेकर प्रधानाचार्य डॉ धर्मजीत सिंह ,दशरथ दुबे,राजेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों का प्रयास और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत ने नाम रोशन करने का काम किया है। बताया कि लगातार शिक्षा के प्रति अभिभावकों में सजगता बढ़ रही है।