THE BLAT NEWS:
कुशीनगर,। पत्रकार राजकुमार भट्ट के पिता व रेलवे से सेवानिवृत्त 75 वर्षीय रवीन्द्र प्रसाद भट्ट का सोमवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। विभिन्न संगठनों के पत्रकार साथियो के साथ कवि, साहित्यकार व शिक्षको ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। जनपद के पडरौना विकास खण्ड के खुदरा निवासी पत्रकार एवं रेडियो प्रज्ञा के कार्यक्रम नियंत्रक आरके भट्ट के पिता रविन्द्र प्रसाद भट्ट रेलवे विभाग से अवकाश प्राप्त करने के बाद अपने पैतृक गांव मे रहकर ही खेतीबाड़ी कर रहे थे। वह 75 वर्ष के थे और कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका गोरखपुर इलाज चल रहा था। सोमवार की भोर मे वह अपने गोरखपुर आवास पर अतिंम सांस लिए व दुनिया को अलविदा कह गये। इनका अंतिम संस्कार क्षेत्र के बासी घाट पर संपन्न हुआ। ज्येष्ठ पुत्र राजकुमार भट्ट ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अपने पीछे वह भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। शोकसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिभान मिश्रा व संचालन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव संजय चाणक्य ने किया। इस अवसर पर ग्रापए के तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पाण्डेय, दीपक मिश्रा, पवन मिश्रा, परमेश्वर यादव, आदित्य श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, बीबी तिवारी, शकील अहमद, उपेन्द्र तिवारी, अजय मिश्रा, सत्येंद्र कुमार के अलाव ग्रापए के ओपी दुबे, ग्रापए के जिलाध्यक्ष शैलेश उपाध्याय, अजय प्रताप नारायण सिंह, परशुराम श्रीवास्तव, तेज नारायण श्रीवास्तव, अभय मिश्र, हृदयानंद शर्मा, विनय कुमार उपाध्याय, डी0के0 पाण्डेय, खुर्शेद आलम, राज सिंह, आफताब आलम, अब्दुल मजीद, अर्जुन वेदांत, उमर फारूक, आदित्य दीक्षित, अनुराग मिश्रा, मो0 नईम आदि ने शोक व्यक्त किया।
इसी क्रम में पडरौना के सुप्रसिद्ध समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल, विजेंद्र पाल यादव उर्फ़ बबलू यादव,ज्ञान वर्धन गोविंद राव,विक्रमा यादव,विनय जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल उर्फ़ राजू भईया,हैदर अली राइनी,सगीर आलम,राजेन्द्र यादव उर्फ मुन्ना यादव,विजय पाण्डेय,मार्कण्डेय तिवारी, प्रधानाचार्य नवेन्दु भूषण कुशवाहा,इब्राहीम अंसारी, राजेश सिंह,धनञ्जय दीक्षित,अंशुल जायसवाल, सागर पाण्डेय,मोहम्मद आज़म पूर्व महामंत्री छात्रसंघ, विद्यानंद शर्मा,आशीष जायसवाल,काली भाई आदि ने स्व0 भट्ट के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। कवियों में जयकृष्ण शुक्ल उर्फ अनाम दास,सर्जेन्ट अभिमन्यु पांडेय,मदन मोहन पाण्डेय, सत्य प्रकाश शुक्ला,रवि अग्रवाल,ए0के0 सरवर,धर्मेंद्र कुमार,अर्शी बस्तवी, अरविंद अकेला, मधुसूदन पाण्डेय, संतोष संगम,सुजीत कुमार पांडेय,शम्भू कुशवाहा, आकाश महेशपुरी,राकेश गुप्ता,हरदीप सभरवाल,सिंगर मस्ताना,दिनेश यादव, इंद्रजीत गुप्त,इम्तियाज समर,नूरुद्दीन नूर,बेनि गोपाल शर्मा,मनोज गुप्ता,हरे कृष्ण,कन्हैया करुण, विनोद गुप्ता,वृजेश आदि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।