THE BLAT NEWS:
रायबरेली ।समाजसेविका सीमा रस्तोगी की द्वितीय पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में चेतना समिति के तत्वाधान में कोतवाली रोड रायबरेली के कैम्प कार्यालय में मनायी गयी। इस अवसर पर सीमा रस्तोगी को श्रद्धाँजलि देते हुए पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि सीमा रस्तोगी नारी उत्थान की हमेशा प्रेरक रहेंगी। आज के दिन हम सभी को नारी समाज के उत्थान व सुरक्षा हेतु संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद दूरभाष नगर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के मध्य फल एवं भोजन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी अशोक गुप्ता, भोला चौधरी, कमलेश चौधरी, रामबली सिंह, मुकेश रस्तोगी, जया रस्तोगी, राजन रस्तोगी, देवरंजन रस्तोगी, वीनू रस्तोगी, देवर्षि रस्तोगी, शिवानी रस्तोगी, निवेदिता, जानकी, वान्या, वामी, श्रवण रस्तोगी आदि लोगों ने सीमा रस्तोगी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ व्यवसायी अशोक गुप्ता, भोला चौधरी, कमलेश चौधरी, रामबली सिंह, मुकेश रस्तोगी, जया रस्तोगी, राजन रस्तोगी, देवरंजन रस्तोगी, वीनू रस्तोगी, देवर्षि रस्तोगी, शिवानी रस्तोगी, निवेदिता, जानकी, वान्या, वामी, श्रवण रस्तोगी आदि लोगों ने सीमा रस्तोगी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।