THE BLAT NEWS:
शहर के श्रीनाथ विहार स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में रुपाली ने 91 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम, आकाश प्रजापति ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा स्वाती सिंह 86.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाई स्कूल में किरण कुशवाहा ने 92.5 अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, मानशी यादव ने 92.33 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और अर्पिता ने 90.33 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और प्रधानाचार्य ने तिलक लगाकर माला पहनाते हुए उन्हें मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रबंधक अंकित कुशवाहा और संरक्षक रामलखन कुशवाहा ने सफल विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
The Blat Hindi News & Information Website