कसमंडा में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

THE BLAT NEWS:

कमलापुर (सीतापुर)। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का संचालन एवं बेहतर तरीके से क्रियान्वन हेतु ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद सीतापुर में प्रत्येक विकासखंड में अलग अलग निर्धारित तिथियों में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे 25 अप्रैल मंगलवार को विकासखंड कसमंडा के मीटिंग हॉल में समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को यह प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी कसमंडा हरिश्चंद्र प्रजापति, परियोजना निदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधानांे को ग्राम पंचायतों हेतु आवश्यक अभिलेख, ग्राम पंचायत की समितियां एवं कार्य, सहित चिकित्सा शिक्षा तथा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही ग्राम प्रधानों के अधिकार को बताते हुए कहा कि वह अपने कार्य में किसी भी तरीके की उदासीनता न करें और विकास कार्य को पूरा करने में सहयोग करें। इस अवसर पर एडीओ पंचायत दिनेश यादव, विकासखंड समस्त जेई, समस्त पंचायतों के ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …