THE BLAT NEWS:
करमा(सोनभद्र) डी आई जी मिर्जापुर मण्डल आर.पी.सिंह द्वारा मंगलवार को स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस द्वारा डीआईजी आर. पी सिंह को सलामी दी गयी, थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, शस्त्रागार, कंम्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया।
सम्पूर्ण परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए व्यवस्थित रखरखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने, नक्सली संचरण पर रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रभावी कॉम्बिंग करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, घोरावल क्षेत्राधिकारी अमीत कुमार आदि मौजूद रहे।