ग्रीष्म ऋतु में विद्युत एवं जलापूर्ति की शिकायतों हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित- डीसीओ

THE BLAT NEWS:

हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि आयुक्त के निर्देश पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में विद्युत एवं जलापूर्ति समुचित उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की गयी हैे और कन्ट्रोल रूम का प्रभारी डीसी स्वच्छ भारत मिशन हिमांशु मिश्रा मोनं-7525848888 बनाया गया है।
उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम में जल निगम से अपर अभियंता सौरभ सिंह 8081879774 व संदीप कुमार शुक्ला 9453994738, नलकूप से कनिष्ठ सहायक सुबोध कुमार 8953969775 व अभिषेक त्रिपाठी 9918093325, शारदा नहर से मुंशी रामसागर 6387637781 व उदयेन्द्र 7232959857, विद्युत से अपर अभियंता दिनेश यादव 9415901218 व आलोक राव 8004748294, पंचायती राज से डीसी-एसएलडब्लूएम शुभम गुप्ता 8191917359 व वरिष्ठ सहायक कमलेश कुमार 9415182794 तथा ग्राम विकास विभाग से कनिष्ठ सहायक अजय कुमार 9532499521 तथा वरिष्ठ सहायक वसीउल्ला 9532504063 की डियुटी लगाते हुए आदेशित किया गया है कि प्राप्त शिकायतों को पंजीकृत करते हए अपने विभागाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का त्वरित निस्तारण करायेगें और दैनिक सूचना जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …