THE BLAT NEWS;
हरदोई।इण्डियन रेडक्रास सोसायटी हरदोई के तत्वाधान में चरक हेल्थ केयर एवं रूरल डेवलपमेंट सोसायटी लखनऊ द्वारा रेडक्रास भवन हरदोई में आगामी 20 अप्रैल 2023 को एक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। उक्त शिविर में चरक हेल्थकेयर लखनऊ के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा0 मनीष कुमार झा (कार्डियोलाजिस्ट) डा अरविन्द वर्मा सी०टी० एस० सर्जन, डॉ राहुल सिंह न्यूरो सर्जन, डा अरविन्द कपूर ई० एन० टी0 तथा कैंसर स्पेशलिस्ट प्रतिभाग करेंगें।
शिविर में निःशुल्क परामर्श हेतु पंजीकरण एवं हेल्पलाइन हेतु मोबाइल नम्बर 9918 913430 जारी किया गया है। सोसायटी के सचिव सुनील सिंह सोमवंशी ने जनपद वासियों से अपील की है की रेडक्रॉस भवन हरदोई में आयोजित हो रहे हेल्थ कैंप में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के लिए अधिक से अधिक संख्या में आकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें