अतर्रा में नामांकन स्थल पर तैनात पुलिस कर्मी।

THE BLAT NEWS;

अतर्रा, बांदा। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जनपद के दो नगर पालिका और छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गई। नामांकन स्थल पर पुलिस फोर्स का कड़ा पहरा रहा।नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। अतर्रा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए सात संभावित दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा। जबकि सभासद के लिए 38 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसी तरह बिसंडा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन और सभासद के 12 उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे। ओरन नगर पंचायत में अध्यक्ष व सभासद के लिए एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। यह कुल अध्यक्ष पद के लिए 11 और सभासद के 51 पर्चे बिके। उप जिला अधिकारी विकास यादव ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसी तरह नरैनी नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के सात नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। नामांकन स्थल तहसील के अंदर वार्ड के अनुसार अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। भीड़भाड़ रोकने के लिए बैरियर लगाए गए हैं।

Check Also

आयुक्त ने मंडल भर के व्यापारियों के साथ की बैठक

THE BLAT NEWS: बांदा। उद्यमियों की लंबित समस्याओं तथा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों …