भारतीय रोटी बैंक ने महिलाओं को वितरित की साड़ियां, खुशी से खिले चेहरे 

THE BLAT NEWS:

महोबा। रविवार को शहर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में भारतीय रोटी बैंक द्वारा जरूरतमंद, गरीब बुजुर्ग  महिलाओं को निशुल्क साड़ियों का वितरण किया गया। जिन्हें पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। रोटी बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 300 महिलाओं को साड़ी दी गई और साड़ी पाकर गरीब महिलाए खुश नजर आई। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सरगम खरे, विशिष्ट अतिथि डॉ. विभा पुरवार ने कहा कि राेटी बैंक के द्वारा हर तरीके से गरीबों की मदद की जाती है। कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव के साथ मदद को हमेशा तैयार रहते हैं। रोटी बैंक की अध्यक्ष प्रभा तिवारी ने कहा कि रविवार को 300 गरीबों को चिंहित करके निशुल्क साड़ी बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान रिचा गुप्ता, भूपेंद्र साहू, विनोद पुरवार आदि भी रोटी बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में संरक्षक हाजी पावेश, सरदार जसपाल सिंह, मोहम्मद रारिफ राईन, जगन्नाथ सहित तमाम लोग  मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …