नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

THE BLAT NEWS:

कालपी/उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु तहसील कालपी में हो रहे अध्यक्षों व सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया को लेकर व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण कर निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया व चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन प्रक्रिया फीडिंग आदि के संबंध में जानकारी ली साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहें नामांकन कक्षों में वीडियोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, रूट, की स्थिति की जानकारी ली और निर्देशित किया के सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी अभिषेक कुमार आदि संबंधित मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …