THE BLAT NEWS:
जौनपुर। रेलवे रक्षा बल ने काफी समय से टिकट दलाली का कार्य करने वाले दो युवकों को शहर के विभिन्न मोहल्लों से गिरफ्तार कर लिया हजारों रुपए के रेलवे टिकट बरामद करने के साथ ही टिकट बनाने वाले उपकरणों को भी जप्त करने की कार्रवाई करने के साथ ही दोनों टिकट दलालों को रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में अनिरुद्ध करने के बाद चालान किया और वाराणसी न्यायालय भेज दीया। बताया गया कि जौनपुर जंक्शन प्रभारी अनिल कुमार के द्वारा काफी समय से रेलवे टिकट दलालों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था । प्रभारी के नेतृत्व में एसआई कैलाश कुमार ए एसआई वीरेंद्र सिंह सिटी स्टेशन चैकी प्रभारी कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह महिला कांस्टेबल कुमारी नेहा आदि जवानों ने शहर के भंडारी मोहल्ला मे स्थित राजेंद्र टूर एंड ट्रेवल्स पर छापे मार कार्रवाई करते हुए । चेकिंग में दुकान में रखे लैपटॉप व मोबाइल की चेकिंग में लैपटॉप के अंदर रेलवे के काउंटर से बने टिकटों के प्रिंट मिले। पूछने पर ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले ने अपना नाम सुनील कुमार सोनकर पुत्र राजेंद्र कुमार सोनकर निवासी भंडारी मोहल्ला थाना सदर कोतवाली ने बताया कि दोस्तों को फोन कर अपने व्हाट्सएप पर काउंटर टिकट मंगवा लेना व उसका प्रिंट निकाल कर 100 से 200 अधिक लेकर जरूरतमंद लोगों को बेचने कारोबार करता है।