THE BLAT NEWS;
कमलापुर (सीतापुर)। सीतापुर के प्रधान डाक घर के परिसर में भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप सी भारतीय पोस्ट मैन एवं एमटीएस तथा भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का संयुक्त द्विवार्षिक अधिवेशन बचान प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ सीतापुर की अध्यक्षता में छब्बीस मार्च सन दो हजार तेईस को सम्पन्न हुआ। जिसमंे जगदीश बाजपेई संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश राम नरेश गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष बीपीईए ग्रुप सी अशोक कुमार यादव, परि. सचिव ग्रुप सी मनीष कुमार अवस्थी परि. सचिव भारतीय पोस्टमैन एवं एमटीएस डाक एसोसिएशन तथा डीके तिवारी पूर्व जनरल सेक्रेटरी बीआरएस और विजय कुमार भारतीय पोस्टमैन एवं एमटीएस के पूर्व परि.मंडलीय सचिव उत्तर प्रदेश आदि श्रमिक नेता गण उपस्थित रहे। सर्व सम्मति से नए वर्ष हेतु पदाधिकारियों के कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसकी घोषणा अशोक कुमार यादव परि.सचिव बीपीईए ग्रुप सी उत्तर प्रदेश द्वारा की गई थी।
कमलापुर क्षेत्र के चयनित कार्यकारिणी पदाधिकारियों में कृपाशंकर पाल द्वारा रविवार को मित्र भवन कसमंडा पैलेस में पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्टेट के कुंवर दिनकर प्रताप सिंह सहित उपस्थित सभी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर कृपा शंकर पाल ने सम्मान किया। इस अवसर पर बचान प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष सीतापुर भारतीय मजदूर संघ, राजेश यादव अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ सीतापुर ग्रुप सी, कमलेंद्र कुमार अध्यक्ष भारतीय पोस्टमैन एवं एमटीएस सीतापुर, दिनेश प्रसाद अध्यक्ष भारतीय ग्रामीण डाक सेवक, अनुपम कुमार मंडलीय सचिव भारतीय डाक एसोसिएशन, कृपा शंकर पाल मंडलीय सचिव भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, अवधेश यादव संगठन मंत्री भारतीय डाक, अखिलेश यादव संगठन मंत्री, उमेश पाल सिंह, रज्जू लाल आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website