THE BLAT NEWS:
नवाबगंज गोंडा।नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुरकौली गाँव में अयोध्या-गोंडा मार्ग पर ट्रेलर के साइड मारने से आलू लाद कर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सवार तीन लोगों को मामूली चोट आई है।
तुरकौली गाँव में नंदिनी नगर महाविद्यालय के सामने रविवार की भोर लगभग 03 बजे बाराबंकी से आलू लाद कर तमकुही जा रहा ट्रक ट्रेलर के साइड मारने के कारण गढ्ढे में उतर कर पलट गया।
ट्रक चालक जयप्रकाश निवासी सुल्तानपुर , व्यापारी मुसीर निवासी देवां शरीफ और खलासी अयोध्या प्रसाद निवासी बाराबंकी ट्रक में सवार थे फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रक चालक द्वारा थाने पर सूचना दी गई है।
The Blat Hindi News & Information Website