THE BLAT NEWS:
महोबा। जिले में बाबा साहब की जयंती हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाई गई। अखिल भारतीय अनसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती शहर के आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर यहां पर दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई और इसके पूर्व शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यहां पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं चरखारी में डा भीमराव अम्बेडकर की 132में जयंती धूमधाम से मनाई गई। चिंतेपुरा स्थित अम्बेडकर पार्क से शोभायात्रा निकाली गई जो चिन्तेपुरा, छोटा रमना, वीपार्क सदर बाजार, ड्योढ़ी दरवाजा आदि स्थानों से होते हुए निकली।
आयोजन समिति के अध्यक्ष आशाराम त्यागी, रमेशचंद्र, भईयालाल, काशी प्रसाद, खेमचंद अहिरवार, राहुल मिश्रा अनिल श्रीवास्तव अफाक सरवर,नीरज सोनी,अली जिल्ले अब्बास, शहंशाह अली मौजूद रहे। पनवाड़ी में ब्लाक प्रमुख अंजना अनुरागी व प्रतिनिधि इं श्रीप्रकाश अनुरागी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। मुख्यालय सहित पूरे जिले में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई और कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बच्चों और लोगों को सम्मानित किया गया।