एफ.बी.डी. ट्रस्ट ने अम्बेडकर जंयती पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

THE BLAT NEWS:

सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की 132वी जयंती पर एस.बी.डी. जिला अस्पताल स्थित रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक(स्वास्थ्य) डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने रिबन काटकर किया।बाबा साहब को समर्पित इस शिविर में 46 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस रक्तदान शिविर में जनपद के सभी क्षेत्रों के रक्तदाताओं ने भाग लिया जो जीवन बचाने के महान कार्य में योगदान देने के लिए एक साथ आए।इस अवसर पर ब्लड मोटीवेटर विनीत रामपाल और नवनीत जैन ने कहा कि हम अपने रक्तदान शिविर को मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह देखकर खुशी हो रही है कि लोग रक्तदान करने और जीवन बचाने के लिए एक साथ आए। हम उन सभी दानदाताओं के आभारी हैं जिन्होंने रक्तदान किया है। यह एक सफल आयोजन है।संस्था संरक्षक नीरू सिंह ने बताया कि रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो और उन रोगियों की मदद करने में काफी मदद करेगा जिन्हें चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। संस्था 24 घण्टे जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नियमित आधार पर ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक(स्वास्थ्य) डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने रिबन काटकर किया। शिविर में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एफ.बी.डी. ट्रस्ट पिछले कई वर्षाे से जिला अस्पताल ब्लड बैंक के साथ मिलकर नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करती आई है और लगातार समाज की सेवा कर रही है। रक्तदान करने से कोई बड़ा पुण्य नहीं हो सकता है। यह बेहतर होगा कि रक्त नालियों की जगह नाड़ियों में बहे। धरती पर रक्तदान सबसे बड़ा दान है और यह देखिए संयोग की बात है कि 14 अप्रैल है बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन है और अच्छा लग रहा है कि दोनों बेहतर कार्य आज एक साथ हो रहे हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …