THE BLAT NEWS:
हरदोई।भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर सांसद जयप्रकाश ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचकोहरा, सुरसा और तुन्दवल में आयोजित कार्यक्रम में संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अम्बेडकर को नमन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने उपस्थित जन समूह के समक्ष अपने उदबोधन में कहा कि आज हम सभी को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। उनका जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के क़दमों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दलित, शोषित, वंचित सहित सभी वर्गों के जीवन में बदलाव ला रही है। सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर महिपाल यादव, नरेश दीक्षित, सुशील प्रधान, संजय सिंह, राजकुमार, विनोद गौतम, प्रदीप पाठक, जितेंद्र सिंह, अमित वर्मा, अजय पाल, नसीम आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।