पुलिस गिरफ्त में जालसाज व प्रेसवार्ता करते एएसपी।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश में अपराधों पर अंकुश लगाने को की जा रही कार्यवाही के क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय की देखरेख में कर्वी कोतवाल गुलाब त्रिपाठी की अगुवाई में पुलिस ने एटीएम से फ्रॉड कर दो घटनाओं का खुलासा कर दो अन्तर्राज्यीय जालसाजों को दबोचकर चोरी के 117000 रुपये, तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर की मोटरबाइक बरामद की है।
ज्ञात है कि 13 अप्रैल को निरीक्षक अजीत पाण्डेय की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पटेल तिराहे से बिना नम्बर की होण्डा साइन मोटरबाइक पर सवार श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल चैधरी निवासी देवेन्द्रनगर थाना पन्ना मप्र व रामप्यारे चैधरी पुत्र कल्ला प्रसाद चैधरी निवासी नोनगरा थाना सिंहपुर जिला सतना मप्र को दबोचा। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 117000 रुपये व तमंचा 315 बोर, कारतूस, दो कीपैड मोबाइल बरामद किये। कडाई से पंूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दोनों ने 18 दिसम्बर 2022 को आर्यावर्त बैंक शाखा कर्वी तथा छह फरवरी 2023 को बैंक ऑफ बडौदा शाखा कर्वी के एटीएम बूथों से ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर पिन कोड नम्बर देखकर छल करके खातों से रुपये निकाले थे।अभियुक्तों ने बताया कि बरामद रुपये छह फरवरी व 18 दिसम्बर को ग्राहकों से छल करके कुल 134000 रूपये निकाले थे। जिनमें 117000 रुपये बचे हैं। शेष रुपये खर्च कर डाले। दोनों आपस में रिश्तेदार हंै। जगह बदलकर सीधेसादे लोगो को एटीएम बूथ से पैसा निकालने में मदद के बहाने पिनकोड जानकर एटीएम कार्ड बदल देते है। बाद में वहां से हटकर ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जाकर एटीएम कार्ड के साहरे पैसा निकालते रहे हैं। इस बाबत कोतवाली कर्वी में जालसाजी का मामला दोनों के खिलाफ दर्ज किया।पुलिस टीम में निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय, दरोग पवन कुमार प्रधान, दरोगा रामअधार सिंह, सिपाही गोलू भार्गव, सिपाही रोहित यादव शामिल रहे।

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …