THE BLAT NEWS;
रेणुकूट(सोनभद्र)। हिण्डाल्को कर्मचारी मनोरंजनालय द्वारा आयोजित क्लब हिण्डालको के तरणताल में तैराकी प्रशिक्षण शिविरका शुभारंभ हिण्डालको के कर्मचारी संबन्ध प्रमुख परनीत सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। प्रशिक्षण शिविरका शुभारम्भ करने से पूर्व जहां एक ओर विधिवत पूजा-अर्चना की गई वहीं दूसरी ओर वहां उपस्थित जनसमुदाय को जरुरी दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया एवं उनका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा तरणताल में तैराकी प्रशिक्षण शिविरआरंभ करने का मुख्य उद्देश्य अपने कर्मचारियों एवं उनके बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य तथा मानसिक विकास के लिए कार्य करना है। हर वर्ष संस्थान द्वारा गर्मी की छुट्टियों में तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे व्यक्तियों एवं बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहे और उनका विकास हो सके। परनीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मिर्जापुर के कुशल तैराक प्रशिक्षक आनंद निषाद एवं नागेन्द्र निषाद की देख-रेख में हिण्डाल्को परिवार के बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण पूरे ग्रीष्मावकाश के दौरान दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया की आगामी दिनों में हिण्डाल्को के क्लब विन्ध्याचल के तरणताल में भी बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश, प्रमोद तिवारी, सर्वेश सिंह, सुदेश्वर प्रसाद एवं बड़ी संख्या में तैराक उपस्थित थे।