THE BLAT NEWS:
चिरैयाकोट, मऊ। स्थानीय नगर के मनाजीत बाईपास के पास से शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने दो चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे मनाजीत के पास मुखबिर की सूचना पर ने दो चोरों विशाल यादव पुत्र स्व० रामअवध यादव तथा नीरज कुमार यादव पुत्र रमेश यादव निवासीगण सा०समसुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद-मऊ को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या यू पी 54 एएफ 3762 व एक रीयलमी की मोबाइल फोन बरामद हुई। साथ ही घटना में प्रयुक्त कार वाहन संख्या यूपी 63 वी 6001 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह लगभग साढ़े 6 बजे सब्जी मंडी के पास एक कोचिंग सेंटर के सामने से रखी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में हरिकेश चैहान पुत्र पतरू चैहान सा० भीखमपुर ने थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ में तथा उसी दिन राहुल यादव पुत्र रामदरश सा० मनाजीत थाना चिरैयाकोट मऊ ने अपनी मोबाइल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष गंगासागर मिश्र, एसआई कमला प्रसाद, हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा, बृजेश यादव, सुधीर यादव, कांस्टेबल दिनेश यादव, मनोज यादव, अतुल गौड़ व महिला कांस्टेबल लक्ष्मी शामिल रहे।