THE BLAT NEWS:
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका परिषद 4 पर्चो की बिक्री हुई। वहीं चार नामांकन हुए। जिसमें निवर्तमान चेयरमैन रजिया खातून पत्नी शमीम अच्छन, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल की पत्नी राम लली मोदनवाल, तस्लीम बानो व मोनी के नामांकन हुए। परसपुर नगर पंचायत में एक निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार पांडे द्वारा नामांकन किया गया एक पर्चा बिका यहां अब तक 18 पदों की बिक्री हो चुकी है। नगर पंचायत कटरा बाजार में 3 परचे बिके। यहां 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए नामांकन करने वालों में निवर्तमान चेयरमैन मुजीबुल हसन सुबराती, शमा परवीन, शाहजहां, राजेश पांडे, असलम, जुबेर अहमद के नामांकन शामिल है। कुल मिलाकर करनैलगंज में शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 10 नामांकन पत्र दाखिल हुए। वहीं 8 नामांकन पत्रों की विक्री हुई। इसी प्रकार सभासदी के लिए 49 नामांकन पत्र दाखिल हुए व 53 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।
जिसमें नगर पालिका करनैलगंज के अध्यक्ष पद के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल हुए वहीं 4 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सभासदी के लिए 30 नामांकन पत्र दाखिल हुए 25 पर्चे बिके। नगर पंचायत कटरा बाजार के अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन पत्र दाखिल हुए 3 नामांकन पत्र बिके। सभासदी के लिए 18 नामांकन पत्र दाखिल हुए व 18 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसी प्रकार परसपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 1 नामांकन पत्र दाखिल हुए वहीं 1 नामांकन पत्र की बिक्री हुई।