THE BLAT NEWS;
बहराइच ; नगरपालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी शबनम बेगम पत्नी मौलाना सिराज मदनी और रूबीना रेहान पत्नी हाजी रेहान आढती निवर्तमान अध्यक्ष ने आज रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट नगर बहराइच के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कियाl इस अवसर पर मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि अगर बहराइच नगर की जनता मेरी पत्नी शबनम बेगम को अपने वोटों से कामयाब करती है तो सब से पहले ग़रीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने वाले सभी राशनकार्ड धारकों के हाऊस व वाटर टैक्स फ्री करने का प्रयास किया जाएगाl,
इसी तरह नगरपालिका परिषद बहराइच की ओर प्रति माह सफ़ाई के नाम पर धन उगाही को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा इसी तरह नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी कामों को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा।