वेंक्टेश्वरा एवं प्रजापिता ब्रहृमकुमारी के संयुक्त तत्वाधान में संस्कार शिक्षा पर संस्कारो की पाठशाला

THE BLAT NEWS:

मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं प्रजापिता ब्रहृमकुमारी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में वैल्यू एजूकेशन को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओ ने वैल्यू एजूकेशन को व्यक्तित्व विकास का सबसे अहम हिस्सा बताते हुए इसे राष्ट्र विकास की रीढ करार दिया। इसके साथ ही बस्ती रोड स्थित अवन्तिका नगर के मुख्य सडक मार्ग को ओम शान्ति मार्ग का नाम देते हुए इसके शिलापट का अनावरण किया गया।ब्रहृमकुमारी संस्थान के मुख्य भवन पर आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ ब्रहृमकुमारी की क्षेत्रीय प्रभारी आदरणीय दीदी बीे0के0 विमल, बी0के0 तनु दीदी एवं राष्ट्रीयप्रेरक वक्ता व वेंक्टेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, बी0के0 चेतन आदि ने शिव बाबा की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन में ब्रहृमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय प्रभारी बी0के0 विमल दीदी ने कहा कि वेक्टेश्वरा संस्थान उच्च कोटि की शिक्षा देने के साथ-2 सामाजिक सरोकारो के लिए विख्यात है। यह ब्रहृमकुमारी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर देश एवं विदेशो में संस्कार शिक्षा की पाठशाला आयोजित करेगा। इस अवसर पर उन्होने विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि को शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए महिला सशक्तीकरण के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।कार्यशाला को ब्रहृमकुमारी विश्वविद्यालय के प्रभारी बी0के0 डॉ0 श्री गोपाल नारसन एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, बी0के0 अमर, बी0के0 नीतिन, बी0के0 दिनेश, अरूण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …