THE BLAT NEWS:
सिरसा । संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जयंती तथा जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदी दिवस की याद में वीरवार को शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा की एनएसएस यूनिट की ओर से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सैंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्या डा. गीता मोंगा के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में उत्साह के साथ छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया।
ब्लड सैंटर प्रभारी डॉ.प्रदीप अरोड़ा ने टीम के द्वारा रक्तदाता छात्राओं से 18 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का निर्देशन प्रोग्राम इंचार्ज पूनम धमीजा और एन एसएस सदस्या गुरदीप द्वारा किया गया। रक्तशिविर में 40 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। साथ ही रक्तदान करने वाली सभी छात्राओं को प्राचार्या डा. गीता मोंगा ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरुरतमंद लोगों के लिए हमें रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर में रूबी, भव्या मोंगा, अनिता, तजिंदर का सराहनीय योगदान रहा।
The Blat Hindi News & Information Website