THE BLAT NEWS:
बांदा। गिरवां पहाड़ खनन ठेकेदार से रंगदारी वसूलने और मांगी गई रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसी मामले में पुलिस ने चार दिन पहले हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसपी के आदेश पर गिरवां थाने में भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी लिखी गई थी। पुलिस को अभी दो आरोपितों की तलाश है।बता दें कि गिरवां में पहाड़ खदान का पट्टा लेने वाले संचालक के मैनेजर ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल मोहन द्विवेदी समेत पांच लोगों पर खदान पहुंच रंगदारी मांगने और नहीं देने पर खबरें चलाने की धमकी देने का मुकदमा लिखाया था। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ नितिन कुमार की मानीटरिंग में आरोपियों की तलाश जारी थी। सोमवार को मामले के दो आरोपितों खुरहंड रेलवे स्टेशन रोड निवासी कृष्ण कुमार दीक्षित और बिसंडा के जरोहरा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अनिल तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरुवार को गिरवां थाने के उप निरीक्षक हरिशरण सिंह, दानबहादुर पाल व कांस्टेबल रोहित वर्मा और दीपक प्रताप ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल मोहन के नोनिया मोहाल कटरा स्थित आवास में दबिश दी और पूर्व जिलाध्यक्ष को दबोच लिया। पुलिस पूर्व जिलाध्यक्ष को अपने साथ गिरवां थाने ले गई है। थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि मामले के दो आरोपित अभी फरार हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। अब तक तीन आरोपितों को पकड़ा जा चुका है।